Raigarh Breaking : अवैध रेत परिवहन करते हाइवा को माइनिंग अफसरों ने पकड़ा, मामला घरघोड़ा के सत्ता पक्ष के नेता से जुड़ा!

रायगढ़, 13 सितम्बर। माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध रेत के परिवहन के दौरान एक हाइवा (CG13AV9613) को पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस हाइवा का मालिक घरघोड़ा का एक युवा नेता का बताया जा रहा है, जो स्थानीय सत्ता से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद हाइवा को पूंजीपथरा थाना में खड़ा कराया गया है और माइनिंग विभाग द्वारा मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल अब देखना यह है कि सत्ता पक्ष के नेता के दबाव के आगे विभाग झुकती है या फिर कोई सख्त कार्यवाही कर उदाहरण प्रस्तुत करती है?