खरसिया हत्याकांड : पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा उरांव परिवार — माता-पिता और मासूम बच्चों की बेरहम हत्या का सनसनीखेज खुलासा!

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में हुए चौकाने वाले चारहरे नरसंहार का रहस्य आखिरकार सुलझ गया। उरांव परिवार के पति बुधराम, पत्नी सहोदरा और उनके दो मासूम बच्चों, अरविंद (12) और शिवांगी (5) की बेरहम हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उनका ही पड़ोसी लोकेश्वर पटेल निकला।

दो दिन बाद खुला भयावह सच
घटना 8 सितंबर की रात को हुई थी, लेकिन उसके दो दिन बाद घर से उठती तेज दुर्गंध ने गांव वालों को सच का पता लगाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो कमरे में खून के धब्बे और बिखरा सामान देखकर दंग रह गई। घर में परिवार का कोई सुराग नहीं था।

खाद के गड्ढे में दफन मिले चारों शव
पुलिस ने स्नाइपर डॉग रूबी की मदद से पड़ताल की। रूबी की सूंघने की क्षमता ने पुलिस को घर के पीछे बाड़ी में बने गड्ढे तक पहुँचाया। गड्ढा खोदने पर चारों शव अर्धनग्न और धारदार हथियारों के निशानों के साथ पाए गए। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद मामला और स्पष्ट हुआ।

आईजी और एसपी ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल घटनास्थल पहुंचे। उनकी देखरेख में पुलिस ने गहन जांच और पूछताछ शुरू की, जिससे आरोपी लोकेश्वर पटेल पकड़ में आया।

पड़ोसी से पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
सूत्रों के अनुसार, लोकेश्वर पटेल (37), पेशे से राजमिस्त्री और यूपी मूल के निवासी, उरांव परिवार की बाड़ी खरीदना चाहता था, लेकिन बुधराम और सहोदरा ने मना कर दिया। इसके साथ ही, सहोदरा ने लोकेश्वर के बेटे पर धान चोरी का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ये दोनों घटनाएँ लोकेश्वर में गहरी नफरत का कारण बनीं।

हत्याकांड की क्रूर रात
मृतक बुधराम की बड़ी बेटी शिवानी ने अपने माता-पिता से सुबह बातचीत की, उसके बाद परिवार का कोई संपर्क नहीं रहा। उसी रात, लोकेश्वर पटेल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा और नींद में पड़े परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। बच्चों और माता-पिता पर लगातार वार करने के बाद उसने शवों को बाड़ी के गड्ढे में दफन कर दिया।

पुलिस का इंतजार है आधिकारिक बयान
पुलिस फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही आईजी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे हत्याकांड का खुलासा करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस भयावह हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और पड़ोसी की गहरी नाराजगी है। आरोपी लोकेश्वर पटेल हिरासत में है और मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

खरसिया में खौफनाक कत्लेआम! पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, शव मिले गोबर के गड्ढे से