छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में फेरबदल, DSP रैंक के 52 अधिकारियों के तबादले, कुल 58 का हुआ ट्रांसफर
नए आदेश के अनुसार रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन में नया CSP बनाया गया है। बृजेश कुमार तिवारी को पीएचक्यू रायपुर में DSP (ATS) विशेष शाखा बनाया गया है। चंद्रशेखर ध्रुव को सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का DSP बनाया गया है।