शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ द्वारा गुरुजनों का सम्मान, आपदा पीड़ितों की मदद का संकल्प

रायगढ़। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ ने स्थानीय भवानी शंकर षड़ंगी हाई स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में पूज्यनीय गुरु जन सर्वश्री बी एन शर्मा, रमेश त्रिपाठी, अनिल सराफ, विनय पांडेय एवं श्रीमती विजयश्री नामदेव को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री पटेल मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, रायगढ़ शाखा ने किया, समारोह में एस बी आई जनरल के एरिया मैनेजर श्री अजय श्रीवास्तव एवं श्री अमित जी विक्रय प्रबंधक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सभी गुरुजनों ने अपने आशीर्वचन में समाज में शिक्षकों की भूमिका और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बैंकर्स क्लब के श्री तरुण घोष, कमलेश सिन्हा, निर्मल सिंह, प्राणेश बड़गैया, दिनेश श्रीवास्तव,देवतोष विश्वास  एवं प्रमोद सराफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। क्लब ने  अतिथिगण सर्वश्री पटेल साहब जी, अजय श्रीवास्तव जी एवं श्री अमित जी का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रमोद सराफ ने किया।

कार्यक्रम समापन पश्चात सदस्यों ने तय किया की उत्तराखंड, पंजाब में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जन के सहायतार्थ जनता से आर्थिक सहयोग एकत्रित कर जिलाध्यक्ष महोदय के माध्यम से धनराशि प्रेषित करेगा। इस हेतु नगर में संचालित अन्य जन संगठनों को भी लामबद्ध करेगा। क्लब ने भवानी शंकर षड़ंगी हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती पूनम पांडेय एवं स्कूल प्रबंधन के प्रति उनके सहयोग हेतु आभार प्रदर्शित किया।