
रायगढ़, 05 अगस्त। जिले के विकासखंड खरसिया में स्थित ग्राम पंचायत घघरा में आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया, जिसे बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत घघरा की सरपंच श्रीमती लकेशवरी राजू राठिया तथा विशिष्ट अतिथि पंडित दीपककृष्ण महाराज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री विक्की सिंह राठौर ने कहा कि “गुरु ही समाज की वास्तविक धरोहर हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं।” वहीं, पंडित दीपककृष्ण महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “गुरु का स्थान सदा सर्वोपरि माना गया है। शिक्षक ही शिष्य के जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं। शिक्षा के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं है।”
कार्यक्रम में संकुल केंद्र घघरा के समस्त शिक्षक तथा ग्राम घघरा के सभी शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के सभी पंचगण एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में पंडित दीपककृष्ण महाराज और सरपंच श्रीमती लकेशवरी राजू राठिया ने घोषणा की कि “यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष निरंतर आयोजित किया जाएगा, ताकि शिक्षा के महत्व और गुरुजनों के आदर्श सदैव समाज में जीवित रहें।”



