विधायक उमेश पटेल की पहल से बिंजकोट में नया ट्रांसफार्मर लगा, ग्रामीणों को मिली राहत

खरसिया, 04 सितंबर 2025। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिंजकोट के नीचे बस्ती में पंचायत भवन के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर 02 सितंबर को अचानक खराब हो गया था। इस वजह से मोहल्ले के लोगों को बिजली की अनुपस्थिति में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बारिश के मौसम में अंधेरे के कारण सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल था।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिंजकोट के जागरूक कांग्रेस कार्यकर्ता हरीलाल पटेल ने तुरंत कदम उठाया। उन्होंने न केवल फोन के जरिए, बल्कि अपने साथियों के साथ नंदेली कार्यालय पहुंचकर विधायक उमेश पटेल को इस समस्या से अवगत कराया। विधायक उमेश पटेल ने बिना देरी किए बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उनके निर्देश पर बिजली विभाग ने तेजी दिखाते हुए 04 सितंबर को बिंजकोट में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। बिजली की वापसी से न केवल मोहल्ले का अंधेरा दूर हुआ, बल्कि लोगों का डर भी कम हुआ।

इस त्वरित कार्रवाई के लिए ग्रामवासियों लालसाय, पितांबर, मधुसूदन, बुद्धेश्वर, तोशराम, खूबुलाल, गोलू, शिवा और अन्य ने विधायक उमेश पटेल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने विधायक के निर्देश पर तेजी से कार्य पूरा किया।

ग्रामीणों ने विधायक की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी जनसेवा के प्रति समर्पण का एक और उदाहरण है। बिजली की बहाली से बिंजकोट की नीचे बस्ती में खुशी का माहौल है, और लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।