
खरसिया। खरीफ सीजन के बीच क्षेत्र के किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो 4 सितंबर को तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल रही है, जबकि यह समय खेती-किसानी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ज्ञापन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि “किसानों पर अत्याचार बंद करो”, “खाद की आपूर्ति जल्द करो”, “भाजपा सरकार होश में आओ”, “जय जवान जय किसान” और “उमेश पटेल जिंदाबाद”।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक और अधिकार की है, और जब तक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल जाता, कांग्रेस किसानों के लड़ाई लड़ेगी। ज्ञापन कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसजन मदनपुर कांग्रेस कार्यालय से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
नेताओं ने कहा कि खाद की किल्लत से खेती प्रभावित हो रही है और इसका सीधा असर पैदावार पर पड़ेगा। यदि प्रशासन ने समय रहते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया तो कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी। ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ों किसानों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।





