हमर छत्तीसगढ़: साथ आना है या कलेक्टर ही रहना है; DM की ठाठ छोड़ अजीत जोगी ने पकड़ी थी नई राह

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के इर्द-गिर्द छत्तीसगढ़ की राजनीति घूमती रही। जोगी हमेशा चर्चा में रहते। उनके बेबाक बोल उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाते थे। जन सभाओं में जोगी को सुनने हुजूम उमड़ पड़ता था। ठेठ छत्तीसगढ़ी में जोगी अपनी सभा को संचालन करते थे।