
खरसिया, 31 अगस्त। हरदिहा मरार पटेल समाज के लिए गर्व का पल आया है। ग्राम दर्रामुड़ा निवासी श्री हरिलाल पटेल (ग्राम पटेल) के सुपुत्र हितेश कुमार पटेल ने प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर में वाणिज्य विषय 11वीं कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश पाया है। इस उपलब्धि ने परिवार, गांव और समाज में खुशी और उत्साह की लहर फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा 24 अगस्त को संपन्न हुई थी। इसके परिणाम 25 अगस्त को जारी किए गए, जिसमें हितेश कुमार पटेल का चयन हुआ। इसके बाद 29 अगस्त तक उनका एडमिशन भी सुनिश्चित कर लिया गया। इस खुशी के मौके पर समाज और गांव के लोग बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए पहुंच रहे हैं। खरसिया विधायक उमेश पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी हितेश कुमार पटेल को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
परिवार, समाज और गांव के लोगों के चेहरे पर यह सफलता गौरव और गर्व का भाव लेकर आई है। हितेश कुमार पटेल की यह उपलब्धि यह दिखाती है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

