हमर छत्तीसगढ़;सड़क नहीं, दुर्गम रास्ते; 3000 फीट ऊंची पहाड़ी पर कैसे विराजे गजानन,दिलचस्प कहानी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ढोलकल पर्वत पर गणेश जी की एक प्रतिमा स्थापित है और पहाड़ी के नीचे के गांव का नाम भी फरसपाल रखा गया है। दक्षिण बस्तर के भोगामी आदिवासी परिवार अपनी उत्पत्ति ढोलकट्टा से मानते हैं।