इस शिव भक्त को देखा क्या! आधी रात मंदिर पहुंचे भालू की पूजा देख हैरान रह जाएंगे

मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जुनवानी पुलिस लाइंस का है। यहां एक भालू के कथित तौर पर एक शिव मंदिर के परिसर में घुसा और घंटी बजाने लगा। भालू को देख स्थानीय निवासियों के बीच उत्सुकता और चिंता पैदा हो गई।