छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर से फिर चोरी हुई गरूड़ की मूर्ति; लोग बोले- चोर पछताएगा, 5 बार आ चुकी है वापस

इस मंदिर से यह प्रतिमा इससे पहले 5 बार चोरी जा चुकी है, लेकिन हर बार किसी ना किसी तरीके से वापस मिल जाती है। इसी भरोसे के आधार पर लोगों का कहना है कि इसे चुराने वाला चोर पछताएगा, क्योंकि इसे ना तो वह अपने पास रख पाएगा और ना ही इसे बेच पाएगा।