लगभग हर रोज 6 नक्सली पकड़े गए, 1 को मार गिराया; छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ साल से एक्शन जारी

इन आंकड़ों का हिसाब गुणा-भाग करके लगाएं, तो मालुम चलता है कि लगभग हर रोज छह नकस्लियों को पकड़ा गया है। वहीं एक से ज्यादा नक्सली को मुठभेड़ में मौत के घाट उतारा गया है। सुरक्षाबलों ने माओवादियों की केंद्रीय समिति के महासचिव बसवराजू को मार गिराने में भी सफलता पाई है।