छत्तीसगढ़: पत्नी को लाने पहुंचे शख्स के पेट पर साले ने मारी लात, अंतड़ी फटी; मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि पत्नी को लाने ससुराल पहंचे एक शख्स के पेट पर उसके साले ने ऐसी लात मारी की पीड़ित की मौत हो गई। हमले में जीजा के पेट की अंतड़ी फट गई।