रायपुर जेल के कैदी तो गजब टैलेंटेड हैं! हाथों से बना रहे खूबसूरत गणेश मूर्ति
योगेश सिंह ने कहा कि जेल में हमें कैदियों को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने के अवसर देने होते हैं। हम उन्हें कौशल विकास, शिक्षा और हमारी फैक्ट्रियों में काम करने के कई मौके देते हैं।