हमर छत्तीसगढ़: क्या आपने देखा है कुत्ते का मंदिर? लोगों की है गहरी आस्था,दिलचस्प है कहानी
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि किसी को कुत्ता काट ले तो उसे स्मारक की पूजा-पाठ कर चबूतरे की परिक्रमा करनी होती है। चबूतरे की थोड़ी से मिट्टी खाने से कुत्ते के काटने से होने वाली सारी बीमारी खत्म हो जाती है।