विकास कार्यों को धरातल पर देखने पहुंचे विधायक उमेश पटेल, जामपाली में निर्माणाधीन शेड का किया निरीक्षण

खरसिया, 3 अगस्त 2025 – खरसिया विधायक उमेश पटेल आज विकासखंड पुसौर के ग्राम जामपाली पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत छज्जा युक्त शेड निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों से काम की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि यह संरचना आने वाले वर्षों तक ग्रामवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो।

गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। बातचीत के दौरान लोगों ने स्थानीय जरूरतों से भी उन्हें अवगत कराया, जिस पर श्री पटेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, “गांवों की जरूरतों को प्राथमिकता देना ही असली जनसेवा है। हमारा प्रयास है कि हर गांव में मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों और विकास लोगों को सीधे महसूस हो।”

विधायक के इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने विकास के प्रति उनकी सक्रियता और जमीनी जुड़ाव के लिए आभार व्यक्त किया।

यह निरीक्षण केवल एक निर्माण कार्य का जायज़ा भर नहीं था, बल्कि यह भरोसे की उस डोर को मजबूत करता है जो जनप्रतिनिधि और जनता के बीच होती है।