विधायक उमेश पटेल ने लिया रथ यात्रा में हिस्सा, प्रभु श्रीजगन्नाथ का लिया आशीर्वाद

खरसिया, 3 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामपाली (विकासखंड पुसौर) में आज धर्म और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला, जहां भव्य रथ यात्रा के आयोजन में शामिल होकर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने प्रभु श्रीजगन्नाथ स्वामी जी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस पावन अवसर पर ग्रामीणों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। रथ यात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भजन, कीर्तन और जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। विधायक उमेश पटेल ने भी इस आयोजन में सहभागी बनकर ग्रामवासियों के साथ भक्ति भाव से जुड़ते हुए इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत होती हैं। श्री पटेल ने ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।