ग्राम दर्रामुड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक 03 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, 04 अगस्त को होगा भोलेनाथ का जलाभिषेक

रायगढ़-खरसिया, 02 अगस्त। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की भक्ति में डूबा हुआ है, और इसी कड़ी में खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा से रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम कोसमनारा में स्थित श्री श्री 108 सत्यनारायण बाबा धाम तक तीसरे वर्ष की भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यह भक्ति से भरी यात्रा 03 अगस्त, रविवार को शाम 4 बजे से शुरू होगी, जिसमें भारी संख्या में भोलेनाथ के भक्त शामिल होंगे और “बोल बम” के जयकारों के साथ भगवान शिव की आराधना में लीन होंगे।

आयोजक समिति के अनुसार, कांवड़ यात्रा की शुरुआत मांड नदी के तट से होगी। यहां भक्त गंगा मैय्या की विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ कांवड़ में पवित्र जल भरेंगे। इसके बाद, डीजे पर बजते भोलेनाथ के भक्तिमय भजनों की मधुर धुनों और उत्साहपूर्ण “बोल बम” के नारों के बीच कांवड़ यात्री बाबा धाम की ओर प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा ग्राम जामपाली, कुर्रुभांठा, नहरपाली, सिंघनपुर, रामझरना, बिलासपुर, भूपदेवपुर, केराझर, परसदा, चिराईपानी, पतरापाली (जिंदल), ढिमरापुर चौक, कोतरा रोड और रायगढ़ ओवरब्रिज से होकर कोसमनारा बाबा धाम पहुंचेगी।

सावन के चौथे सोमवार, 04 अगस्त को, श्री सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में भक्तगण पवित्र जल, बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत और अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यह पल भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम होगा, जहां भक्त अपने आराध्य के चरणों में अपनी आस्था अर्पित करेंगे।

यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्थानीय समुदाय को एकजुट करने का भी एक शानदार अवसर है। भक्तों का जोश, भक्ति का रंग, और सावन का पावन माहौल इस आयोजन को और भी यादगार बनाएगा। हर तरफ भोलेनाथ के जयकारों की गूंज और भक्ति की लहरें इस यात्रा को एक अविस्मरणीय अनुभव बनाएंगी।

आयोजक समिति ने सभी भक्तों से इस भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल होने और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की अपील की है। यह आयोजन निश्चित रूप से सावन के इस पवित्र अवसर को और भी विशेष बनाएगा।