छत्तीसगढ़ में लाश दफनाने को लेकर कहां मचा बवाल? कब्र तक खोद दी,चर्च में तोड़फोड़

नरहरपुर ब्लॉक अंतर्गत जामगांव निवासी सोमलाल राठौर आदिवासी थे। उसने तीन साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया। सोमलाल राठौर की तबियत खराब थी और रविवार को उसकी मौत हो गई। निधन होने पर उनके बेटे और पत्नी ने उसके शव को अस्पताल से गांव लाकर जामगांव नाला के पास ईसाई धर्म से दफना दिया था।