
- बनेगा श्री राम जानकी मंदिर एवं पर्यावरणीय वाटिका
रायगढ़। खरसिया के ग्राम नहरपाली में 29 जुलाई 2025 को “एक पेड़ शहीदों के नाम” विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शहीद नंदकुमार पटेल जी की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है, जिसकी जानकारी आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य प्रदीप सिंह ने दी।
प्रदीप सिंह के अनुसार, इस अवसर पर गांव में श्री राम जानकी मंदिर एवं एक सुंदर स्मृति वाटिका की स्थापना की जाएगी, जो न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी होगी। कार्यक्रम स्थल ग्राम नहरपाली के प्लॉट नंबर 124/130/2 में तय किया गया है, जहां सुबह 11:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत नहरपाली की सरपंच श्रीमती दिलेश्वरी बंशीधर खड़िया विशिष्ट अतिथि होंगी। आयोजन की अगुवाई युवा कल्याण संगठन नहरपाली, खरसिया द्वारा की जा रही है।
प्रदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जेतराम राठिया, हिरामती राठिया, देवराज राठिया समेत समस्त ग्रामवासियों का समर्पित सहयोग मिल रहा है। पूरे गांव में आयोजन को लेकर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।



