छत्तीसगढ़ में CM हाउस में मनाया गयाहरेली उत्सव, परंपरा और प्रगति की अनूठी झलक
हरेली उत्सव में मुख्यमंत्री निवास पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और कृषि नवाचार का अनूठा संगम दिखा। परंपरागत-अधुनिक यंत्रों, लोक परिधानों की प्रदर्शनी हुई। मुख्यमंत्री साय ने प्रकृति के प्रति सम्मान और कृषि प्रगति की सराहना की।