यहां मिलती है गौ हत्या के पाप से मुक्ति, छत्तीसगढ़ के बानबरद और उस मंदिर की कहानी

अहिवारा से लगे बानबरद के इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के समीप एक सीढ़ीदार बावड़ी है। यह बावड़ी पापमोचन कुंड के नाम से देशभर में प्रसिद्ध है। ऐसी स्थानीय मान्यता है कि कुंड में स्नान करने से गो-हत्या के पाप से मुक्ति मिल जाती है।