
खरसिया, 20 जुलाई। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी युवा कांग्रेस नेता गिरीश राठिया के चचेरे भाई सोनू राम राठिया का 09 जुलाई को असमय निधन हो गया, जिससे पूरे परिवार और समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। सोनू के दशकर्म कार्यक्रम 18 जुलाई को संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए खरसिया विधायक उमेश पटेल ने 20 जुलाई को अपने व्यस्त समय में से वक्त निकालकर राठिया परिवार के निवास पर पहुंचे। विधायक उमेश पटेल ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, परदेशी पटेल, मुरलीधर राठिया, देवानंद पटेल, कृष्णा चंद पटेल, भूषण निषाद, दिनेश पटेल, नरेंद्र पटेल, हितेश पटेल, महेश्वर पटेल, जनकराम निषाद, पुलकित पटेल सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने एकजुट होकर परिवार के प्रति अपना समर्थन और सहानुभूति जताई, जिससे राठिया परिवार को इस दुख की घड़ी में कुछ हद तक सांत्वना मिली।




