पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक-पालक परिषद का गठन

रायगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर में आज सत्र 2025-26 के लिए शिक्षक-पालक परिषद का गठन किया गया। पालक बैठक के अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से प्रत्येक ब्लॉक से दो अभिभावकों का चयन परिषद के सदस्य के रूप में किया गया। खरसिया ब्लॉक से नवल किशोर यादव और‌ टंकेश्वरी तेज प्रकाश पटेल को परिषद सदस्य चुना गया।

विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने सभी निर्वाचित अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के समग्र विकास में मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने पालकों की सक्रिय भागीदारी को सराहा और कहा कि विद्यालय और पालकों के बीच सहयोग से ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।