छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशन पर 15 kg विदेशी गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, एक भूल से चढ़ गया पुलिस के हत्थे
आरोपी के पास मिले दोनों बैग की तलाशी लेने पर एक बैग में गांजे के 10 पैकेट और दूसरे बैग में गांजे के पांच पैकेट यानी कुल 15 पैकेट मिले, जिनके अंदर कुल 15.370 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 84 हजार 250 रुपए है।