छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई DM की पावर, अब लगा सकेंगे NSA; किस बात का है खतरा

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कई जिलाधिकारियों को एक और पावर दे दी है। अब इन जिलों के जिलाधिकारी रासुका (NSA) भी लगा सकेंगे। सरकार ने इसके पीछे का कारण भी बताया है।