Kharsia News: उमेश पटेल ने किया जर्जर सड़क का निरीक्षण, अडानी-कोल वाशरी कंपनियों को दी चेतावनी, जनता के हक में चेताया – जल्द सुधार नहीं तो होगा बड़ा जनआंदोलन

खरसिया, 4 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने गुरुवार को खरसिया विकासखण्ड के ग्राम भालूनारा से रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अडानी समूह व कोल वाशरी संचालित करने वाली कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि सड़क मरम्मत व निर्माण के पूर्व में किए गए वादों को शीघ्रता से पूरा नहीं किया गया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र जनआंदोलन किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह रास्ता ग्रामीणों के आवागमन और क्षेत्रीय विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही से यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और जिम्मेदार कंपनियां केवल आश्वासन देकर बच रही हैं। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा – “जनता के अधिकारों और सुविधाओं के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। यदि कंपनियां समय रहते मरम्मत कार्य शुरू नहीं करतीं, तो उन्हें जनआक्रोश का सामना करना पड़ेगा।”

इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा नेता तारेंद्र डनसेना सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। बता दें कि भालूनारा से रॉबर्टसन स्टेशन तक की यह सड़क क्षेत्रीय आवागमन की प्रमुख कड़ी है, जिस पर प्रतिदिन कोल वाशरी के सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत लगातार खराब होती जा रही है।

विधायक उमेश पटेल द्वारा लिया गया यह पहल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत व पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।