खरसिया : विधायक उमेश पटेल ने किया भालूनारा-रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन जर्जर सड़क का निरीक्षण, अडानी कंपनी को दी आंदोलन की चेतावनी

खरसिया, 04 जुलाई 2025: खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल ने आज भालूनारा से रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क की बदहाल स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने बीते 9 जून को अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के दौरान विधायक उमेश पटेल ने ग्रामीणों का समर्थन किया था। उनकी उपस्थिति में एसडीएम और अडानी कंपनी के अधिकारियों ने बरसात के दौरान सड़क की मरम्मत और बरसात के बाद नई सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था।

अडानी कंपनी ने रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन से नवागांव तक की सड़क की बरसात में मरम्मत करने और भाटिया वासरी गेट से रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक नई सड़क बनाने का वादा किया था। वहीं, भाटिया वासरी गेट से नवागांव तक नई सड़क निर्माण का जिम्मा वासरी कंपनी को सौंपा गया था। अधिकारियों ने 12 जून से बरसात के दौरान मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार सप्ताह बीत जाने के बावजूद सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश पटेल ने अडानी कंपनी के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “सड़क बनाना है तो जल्दी बनाइए, नहीं तो हम ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।” उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई शुरू करने और आश्वासनों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण बरसात में आवागमन और भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है, और स्कूली बच्चों, व्यापारियों व अन्य लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक उमेश पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे और सड़क निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “हम ग्रामीणों के हक के लिए लड़ते रहेंगे। अगर कंपनियां और प्रशासन अपने वादों पर खरे नहीं उतरते, तो हम दोबारा सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।”