खरसिया में भारी बारिश से खुली नगर पालिका की पोल, लाखों खर्च के बावजूद नगर हुआ जलमग्न

खरसिया :- नगर पालिका द्वारा नाली सफाई पर लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद गुरुवार को 10-12 घंटे की लगातार बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज बारिश के चलते नगर के कई प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नगरवासियों का कहना है कि बरसात से पहले हर साल नगर पालिका नाली सफाई पर बड़ी राशि खर्च करती है, लेकिन इसके बावजूद हर बार हल्की से मध्यम बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। बारिश रुकने के काफी समय बाद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी, जिससे कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया।

हालांकि हालात बिगड़ने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्था में जुट गए। कई निकासी माध्यम से पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक लोगों को भारी नुकसान हो चुका था।

स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है और मांग की है कि नगर पालिका सफाई व्यवस्था में केवल कागजी कार्रवाई न करे, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसे हालात से बचा जा सके।