
खरसिया, 02 जुलाई 2025। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय दिया। वे ग्राम दर्रामुड़ा में परदेशी पटेल के निवास पर आयोजित दशकर्म कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही, उन्होंने बुधराम यादव के घर भी पहुंचकर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बुधराम यादव के यहां कुछ समय पहले हुए दशकर्म कार्यक्रम में विधायक उमेश पटेल कुछ कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे। आज उन्होंने विशेष रूप से समय निकालकर उनके निवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने बुधराम यादव को सहयोग राशि भी सौंपी, जिससे परिवार को इस कठिन समय में आर्थिक सहायता मिल सके।
उमेश पटेल ने कहा, “हमारे समाज में एक-दूसरे का साथ देना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। मैं हमेशा अपने लोगों के सुख-दुख में साथ रहने का प्रयास करता हूं। बुधराम यादव और परदेशी पटेल के परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। मैं हर संभव मदद के लिए तत्पर हूं।”
इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता मुकेश पटेल, डोलनारायण नायक, लव पटेल, गिरीश राठिया, उप-सरपंच कुश पटेल, पंच त्रिलोचन पटेल, नरेंद्र पटेल, विजय पटेल, हितेश पटेल, महेश्वर पटेल, सुरेश निषाद, ज्ञान बाबू राठिया, घनश्याम पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्रामवासियों ने विधायक उमेश पटेल के इस भावनात्मक जुड़ाव और सहयोग की सराहना की। उनकी उपस्थिति ने न केवल परिवारों को ढांढस बंधाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि वे अपने क्षेत्रवासियों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं। यह घटना एक बार फिर उनके जनसेवा और संवेदनशील नेतृत्व को उरोपजोर करती है।

