NH-49 पर जलभराव से यातायात बाधित, मरीजों को हो रही परेशानी — हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने कलेक्टर से की अपील

खरसिया। खरसिया क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे 49 (NH-49) पर स्थित ग्राम कुनकुनी के पास भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे इस प्रमुख मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। इस कारण आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक एवं समाजसेवी बंटी सोनी, जो कि खरसिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी हैं, ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, “जलभराव की समस्या पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पानी की निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जानी चाहिए। यदि आपात स्थिति में किसी मरीज को रायगढ़ जैसे बड़े अस्पताल ले जाना पड़े, तो ऐसे में रास्ता बाधित होने से मरीज की जान को खतरा हो सकता है।”

इसी संदर्भ में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को एक लिखित आवेदन देकर अपील की है कि NH-49 पर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। संस्था ने आग्रह किया है कि सड़क किनारे या ओवरब्रिज के नीचे जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो और आमजन को परेशानी से मुक्ति मिले।

बंटी सोनी ने आगे कहा कि यह केवल एक सड़क या यातायात की समस्या नहीं है, बल्कि जन स्वास्थ्य और आपात सेवाओं से जुड़ा गंभीर विषय है। प्रशासन को इसे प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब की अपील
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल और उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए जरूरी घरेलू उपाय जरूर करें और सावधानी बरतें। साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, और मच्छरों से बचाव करें।