
खरसिया। ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा क्षेत्र में स्थित शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी तक प्रतिदिन भारी वाहन कुर्रूभांठा, जामपाली और बाजार चौक दर्रामुड़ा होकर गुजरते हैं। इस मार्ग से कोयला और फ्लाई ऐश की नियमित आवाजाही होती है, जिससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बार फिर बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब चंद्रा क्रशर उद्योग (नगझर) की एक हाईवा (क्रमांक CG11 BK8803) कुर्रूभांठा के पास अनियंत्रित होकर एक किसान के खेत में पलट गई। यह वाहन शारदा कंपनी में फ्लाई ऐश लोडिंग के लिए जा रही थी। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने इसे एक और “सावधानी में चूक” बताया।
लगातार हो रही लापरवाहियां
चंद्रा क्रशर उद्योग (नगझर) की गाड़ियों का इस क्षेत्र में लगातार लापरवाही से संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इनकी गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ती हैं और ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाती हैं। हाल ही में इसी कंपनी की एक और हाईवा वाहन ने बाजार चौक दर्रामुड़ा के पास एक गाय को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
ग्रामीणों में रोष, सुरक्षा की उठी मांग
ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रा क्रशर उद्योग (नगझर) की गाड़ियां हमेशा दुर्घटना की आशंका में बनी रहती हैं। कई बार प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस कंपनी के वाहनों पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो बड़ा हादसा होकर रहेगा।
> “हमें उद्योग से नहीं, अपनी जान की सुरक्षा चाहिए,” — स्थानीय निवासी
ग्रामीणों ने मांग की है कि चंद्रा क्रशर उद्योग (नगझर) की सभी गाड़ियों की निगरानी की जाए, स्पीड लिमिट लागू की जाए और दोषी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

