
खरसिया, 27 जून 2025। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ने भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा— “तीनों लोकों के स्वामी भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद आप सभी के जीवन में बना रहे, रथ यात्रा की शुभकामनाएं।”
इस शुभ अवसर पर उमेश पटेल ने देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है। उनके इस संदेश को क्षेत्रीय जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है और लोग उन्हें भी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। रथ यात्रा के इस पावन पर्व पर क्षेत्र में भी धार्मिक आयोजनों और श्रद्धालुओं की उत्साही सहभागिता देखने को मिल रही है। विधायक उमेश पटेल का यह भावनात्मक संदेश जनभावनाओं से जुड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है।


