छत्तीसगढ़ में बीते दिन जशपुर व बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई, जबकि अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 35.4 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।