
खरसिया। धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहने वाला खरसिया अब खेल के क्षेत्र में भी एक नया इतिहास रचने जा रहा है। नगर में पहली बार खरसिया प्रीमियर लीग (KPL) सीजन-1 का आयोजन होने जा रहा है, जो कि एक भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। यह टूर्नामेंट 7 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार, 26 अप्रैल को शाम 6 बजे महात्मा गांधी कॉलेज मैदान में होगा।
खास बातें
खास बात यह है कि टूर्नामेंट के संचालन के लिए प्रोफेशनल अंपायर व कॉमेंटेटर बाहर से आमंत्रित किए गए हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी उच्च होगा। इसके साथ ही, पूरे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा, जिससे दर्शक कहीं से भी मैच का आनंद उठा सकेंगे।
आकर्षक इनामों की घोषणा
प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹1,11,111 और उपविजेता टीम को ₹55,555 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, हैट्रिक सिक्स, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कैच, बेस्ट बैट्समैन जैसी कई श्रेणियों में भी आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।
नगर में उत्सव जैसा माहौल
इस टूर्नामेंट को लेकर नगर में भारी उत्साह देखा जा रहा है। विशेष रूप से युवा वर्ग इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। खरसिया क्रिकेट क्लब समिति द्वारा बीते कई दिनों से इसकी तैयारी बड़े ही जोरों-शोरों से की जा रही है। मैदान की साफ-सफाई, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और अन्य तकनीकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
खरसिया प्रीमियर लीग न केवल खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच देगा, बल्कि नगर की पहचान को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। सभी खेलप्रेमियों को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार है।

