ग्राम पंचायत जबलपुर में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन का नया सिलाई सेंटर शुभारंभ

रायगढ़-खरसिया। रायगढ़ अंचल के खरसिया संच केंद्र के अंतर्गत एकल अभियान द्वारा संचालित एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन, ग्रामीण विकास की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। फाउंडेशन द्वारा पहले से ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा और मुरा में संचालित सिलाई केंद्रों की सफलता को देखते हुए अब ग्राम पंचायत जबलपुर में भी नया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन समारोह दिनांक 22 मई 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर जोबी संच केंद्र अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के करकमलों द्वारा श्रीफल तोड़कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से लंबोदर दास मानिकपुरी (सिलाई सेंटर अध्यक्ष, खरसिया), भारत भूषण वासुदेव (संच प्रमुख), गोकुल पटेल (सिलाई सेंटर टीचर), रेवती राठिया (सरपंच), नारायण डनसेना (उप सरपंच) और टीकम पटेल (ग्राम प्रमुख) उपस्थित रहे।

सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रशिक्षण ले रही छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायी आयोजन के रूप में सामने आया। यह नया सिलाई सेंटर ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा, कौशल और स्वरोजगार के संगम से ग्रामीण विकास को नई दिशा प्रदान कर रहा है।