विधायक उमेश पटेल ने ग्राम ढिमानी में अखंड नवधा रामायण में लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों से की मुलाकात

खरसिया, 21 मई 2025 — खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आज ग्राम ढिमानी में आयोजित सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण में भाग लेकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक वातावरण से सराबोर इस कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर जनसंपर्क भी किया।

कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक ने कहा कि रामायण जैसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक ऊर्जा और संस्कारों का प्रसार होता है। ग्रामवासियों ने भी उनका स्वागत करते हुए अपनी स्थानीय समस्याएं व सुझाव साझा किए, जिन्हें उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक की सहभागिता से आयोजन को एक नई प्रेरणा मिली।