नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों को IED से बचाने वाली डॉगी की मौत, मधुमक्खियों की वजह से गई जान
नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान ‘रोलो’ ने जवानों को IED से बचाने के लिए सर्चिंग में बहुत मदद की थी। CRPF जवानों ने हथियार उल्टे कर रोलो को सलामी दी। वहीं CRPF के महानिदेशक ने उसे मरणोपरांत प्रशस्ति पदक से सम्मानित किया है।