रमेश अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष, रायगढ़ में खुशी की लहर, राइस मिलरों ने ढेरों शुभकामनाएं

रायगढ़, 11 मई 2025। आज रविवार 11 मई 2025 को छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल ग्रैंड लोटस, बिलासपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कांतिलाल बोथरा को प्रदेश अध्यक्ष एवं विष्णु बिंदल को प्रदेश महामंत्री चुना गया है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के कोड़तराई स्थित जगदीश राइस मिल के संचालक रमेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन का नया प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री अग्रवाल के चयन पर रायगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन सहित समस्त राइस मिल संचालकों में हर्ष का माहौल है। राइस मिलरों ने रमेश अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन की आर्थिक सुदृढ़ता को नया आयाम मिलेगा। नव-नियुक्त प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे।