
खरसिया/सोनबरसा, 25 अप्रैल 2025: दिनांक 23 अप्रैल 2025 को सोनबरसा गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से गांव में अंधेरा छा गया था और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांववासियों ने तुरंत अपने लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी।
विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। उनके कुशल नेतृत्व व संवेदनशीलता का परिणाम यह रहा कि महज दो दिनों के भीतर, 25 अप्रैल को गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया।
इस त्वरित कार्यवाही से सोनबरसा गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल जी का आभार प्रकट किया और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सकारात्मक पहल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब नेतृत्व सजग और जनहितैषी हो, तो समस्याओं का समाधान भी उतनी ही तेजी से होता है।

