
19 अप्रैल, रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले भर में “सुशासन तिहार” के मद्देनजर पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आमजन से संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याएं जानने, निराकरण करने और अपराधों के प्रति जागरूक करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 19 अप्रैल को धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत खड़गांव में “पुलिस जन चौपाल” का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
टीआई कमला पुसाम ने जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों को बढ़ते साइबर अपराध, नाबालिगों से संबंधित अपराधों और टोनही प्रताड़ना जैसे संवेदनशील मामलों पर विशेष जागरूकता दी गई। इसके साथ ही “वृक्ष बचाओ” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया। चौपाल में यह भी बताया गया कि गांव में समय-समय पर कुछ घुमंतू लोग सोना-चांदी चमकाने के बहाने ठगी कर चले जाते हैं या फेरी के बहाने संदिग्ध लोग गांव में घुसते हैं, ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत थाना को देने की अपील की गई। ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
धरमजयगढ़ थाना की इस पहल ने न केवल ग्रामीणों को कानून और सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया, बल्कि “पुलिस आपके द्वार” की भावना को भी सशक्त किया है। चौपाल में खुले संवाद और स्थानीय मुद्दों पर पुलिस की सक्रियता को ग्रामीणों ने सराहा और सहयोग का आश्वासन दिया।
