
खरसिया, 19 अप्रैल। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा स्थित गौतम चौक के पास श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन स्व. जमुना बाई पटैल की स्मृति में पटैल परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त कथा प्रवक्ता पंडित दीपककृष्ण महाराज (ग्राम- घघरा, खरसिया) अपने मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को कथा रस में सराबोर कर रहे हैं। प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण और भंडारा का भी उत्तम प्रबंध किया गया है, जिससे श्रद्धालु आत्मिक शांति के साथ-साथ आत्मीयता का भी अनुभव कर रहे हैं।
नारद मोह भंग, भक्त चरित्र और कुबेर की कथा ने भावविभोर किया
कथा के तीसरे दिन, यानी 19 अप्रैल को, पंडित दीपककृष्ण महाराज ने नारद मोह भंग की कथा का मार्मिक वर्णन करते हुए बताया कि भगवान विष्णु किस प्रकार नारद जी को अहंकार से मुक्त कर उन्हें सच्चे ज्ञान का बोध कराते हैं। इसके बाद भक्तों के चरित्रों की प्रेरणादायक कथाएं सुनाकर जनसमूह को भक्ति की महिमा से अवगत कराया गया। धनपति कुबेर के पूर्व जन्म की कथा ने भी श्रोताओं को मोहित किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सेवा, विनय और तप से कैसे कुबेर को धन के अधिपति का पद प्राप्त हुआ।
श्रद्धालुओं की भीड़, वातावरण में गूंज रहे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे
कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महिला, पुरुष, बच्चे सभी भक्तिभाव में लीन होकर कथा श्रवण कर रहे हैं। संपूर्ण वातावरण ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। वहीं, कथा का सीधा प्रसारण महाराज जी के यूट्यूब चैनल दीपक कृष्ण महाराज पर भी हो रहा है, जिससे दूरदराज के श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक पर्व का लाभ ले पा रहे हैं।
