धार्मिक आस्था का केंद्र बना नहरपाली, श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए विधायक उमेश पटेल

खरसिया। खरसिया के ग्राम नहरपाली में आज धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल विशेष रूप से शामिल हुए। व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक पंडित नवल किशोर तिवारी जी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया और धार्मिक आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

विधायक उमेश पटेल ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि “जहां भी धर्म-कर्म और भगवान की स्तुति-वंदना होती है, वहां निश्चित ही ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।” कथा स्थल पर पहुंचकर विधायक ने श्रद्धा भाव से कथा श्रवण भी किया और आयोजन समिति को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

आयोजन में क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि धर्मिक आयोजनों के प्रति लोगों की आस्था और जुड़ाव आज भी उतना ही गहरा है। कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण हर किसी को भाव-विभोर कर गया।