श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, लिया आशीर्वाद

खरसिया। खरसिया के ग्राम नहरपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आज क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल अपने साथियों सहित शामिल हुए। कथा स्थल पर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा भाव से व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य कथावाचक पंडित नवल किशोर तिवारी जी महाराज से आशीर्वाद लिया और धर्ममय वातावरण में भागीदारी निभाई।

मुकेश पटेल के साथ लव-कुश पटेल, हिन्दू पटेल, दिनेश पटेल, भूषण निषाद, गिरीश राठिया, कृष्णा चंद पटेल, देवानंद पटेल, भागवत पटेल और सोनू पटेल भी कथा श्रवण हेतु उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। ग्रामवासियों ने भी इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लिया।