ग्राम रक्सापाली से युवक लापता, परिवार ने की मदद की अपील

खरसिया। ग्राम रक्सापाली के अमन देवांगन, पिता जगन्नाथ देवांगन, दिनांक 26 मार्च 2025 को शाम 7 से 8 बजे के बीच अपने घर से बिना बताए कहीं निकल गए और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। परिवारजन व ग्रामीणों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है। आज 27 मार्च 2025 को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अमन का कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिवार में चिंता और भय का माहौल है। परिजनों ने सभी से सहयोग की अपील की है और अनुरोध किया है कि यदि किसी को अमन देवांगन के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।

संपर्क करें:
पिता: जगन्नाथ देवांगन – 📞 9685153762
चाचा: पोषण देवांगन – 📞 9993454521

आप सभी से निवेदन है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि अमन की जल्द से जल्द तलाश हो सके। आपका सहयोग अमन के परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। 🙏