
दिल्ली में 24 मार्च को एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में संसद मार्च किया। इस प्रदर्शन में देशभर से लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए। एनएसयूआई ने यूजीसी के नए नियमों, एनईपी 2020, शिक्षा के सांप्रदायिकरण, पेपर लीक और बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में रायगढ़ जिले से भी कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। खरसिया से जिला महासचिव साहिल बंजारे, गणेश साहू, आदित्य वर्मा, निखिल दास महंत, संदीप महिलंगे, सलीम खुटे, हर्ष राठौर, साहिल राठौर, विनय राठौर, कमलेश समेत कई कार्यकर्ताओं ने संसद के घेराव में भाग लिया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्रों के अधिकारों की रक्षा की मांग उठाई। एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि वे छात्रों और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

