
Naxalite Attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को STF के वाहन को धमाके से उड़ाने की कोशिश की। इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को STF के वाहन को धमाका कर के उड़ाने की कोशिश की। बीजापुर – भोपालपट्टनम के बीच गोरला नाले के पास आईईडी ब्लास्ट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग भी की। नक्सलियों ने भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे पर जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर है। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5.45 बजे के आसपास नक्सल अभियान से वापसी के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वाहन पर गोरला नाला के समीप नेशनल हाईवे पर नक्सलियों की ओर से आईईडी ब्लास्ट किया गया।
विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या पुलिसकर्मी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत 2 जवानों को चोटें आई हैं। घायल जवान और वाहन चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर विस्फोट की घटना के बाद फोर्स के कैंप से बैकअप पार्टी रवाना की गई है। सुरक्षा बलों की ओर से आस-पास के क्षेत्रों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन पहले बीजापुर में जवानों ने 26 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। आज ही यहां 22 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। फोर्स के बढ़ते दबाव की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं।
बता दें कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की गई है। नक्सलियों को जड़ से खत्म करने अंदरुनी इलाकों में फोर्स के कैंप खोले जा रहे हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को 30 नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए थे।
बीजापुर जिले में जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं बस्तर संभाग के ही कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। मारे गए नक्सली टॉप कैडर के थे, जिसमें एक नक्सली पर 8 लाख और 17 नक्सली 5-5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303, 315 बोर, 12 बोर, भरमार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
