ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में कुश पटेल चुने गए निर्विरोध उपसरपंच, समर्थकों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

खरसिया। खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड क्रमांक 08 के पंच कुश पटेल को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। पंचायत के कुल 15 पंचों और सरपंच ने एकमत होकर उनका समर्थन किया, जिससे उनकी जीत तय हो गई। कुश पटेल के निर्विरोध चुने जाने के बाद ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया।

ग्राम पंचायत के युवा और ऊर्जावान पंच कुश पटेल को निर्विरोध उपसरपंच चुने जाने की खुशी में समर्थकों ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। समर्थकों और ग्रामवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी। चुनाव के दौरान कई नाम चर्चा में थे, लेकिन अंत में सर्वसम्मति से कुश पटेल को इस पद के लिए चुना गया।

कुश पटेल ने उपसरपंच बनने के बाद अपने सभी समर्थकों, सरपंच और पंचों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के विकास के लिए वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। ग्रामीणों के विश्वास को वे कभी टूटने नहीं देंगे और पंचायत के हर फैसले में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में उपसरपंच चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज थी। विभिन्न दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अंतिम निर्णय पंचायत के सभी पंचों और सरपंच की सहमति से हुआ। कुश पटेल के निर्विरोध उपसरपंच चुने जाने के पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना रहा और ग्रामीणों ने इसे विकास की नई दिशा की शुरुआत बताया।