छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए कितना इनाम रखा था सरकार ने इन पर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सक्रिय दो नक्सलियों सुखराम फरसीक और पंडरू फरसीक ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखराम प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी का सदस्य है और पंडरू, बुरजी रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी (आरपीसी) के तहत जनताना सरकार का प्रमुख है। दोनों नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और निया नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की क्रूर विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है। साथ ही इन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में अब तक कुल 48 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।